Friday, December 27, 2024
HomeखेलWelington Test: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 383 रन पर सिमटी, कैमरून ग्रीन...

Welington Test: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 383 रन पर सिमटी, कैमरून ग्रीन का नाबाद शतक

वेलिंगटन (हि.स.)। कैमरून ग्रीन और जोश हेज़लवुड के बीच आखिरी विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया यहां बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन मजबूत स्थिति में पहुंच गया।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी आखिरकार दूसरे दिन लंच से ठीक पहले हेज़लवुड के आउट होने के साथ ही 383 रनों पर समाप्त हुई। ग्रीन और हेज़लवुड के बीच रिकॉर्ड 116 रन की साझेदारी हुई, इसी के साथ इन दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी विकेट के लिए 114 रनों की पिछली सबसे बड़ी साझेदारी को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले 2004 में ग्लेन मैक्ग्रा और जेसन गिलेस्पी ने गाबा में आखिरी विकेट के लिए 114 रन जोड़े थे। ग्रीन 174 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि हेज़लवुड ने 22 रन बनाए।

आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की पारी में 10वें विकेट के लिए साझेदारी 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ थी जब एडम वोजेस और हेज़लवुड ने रोसेउ में 97 रन जोड़े थे।

मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करना का फैसला किया। टीम स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। मैट हेनरी ने स्मिथ को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। स्मिथ ने 31 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मार्नश लाबुशेन (01), उस्मान ख्वाजा (33), और ट्रेविस हेड (01) के विकेट 89 रन के स्कोर तक खो दिये।

यहां से मिचेल मार्श और ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोडे़ और ऑस्ट्रेलिया को 150 रन के पार पहुंचा। 156 के कुल स्कोर पर मार्श 40 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने। एलेक्स कैरी 10 रन बनाकर 176 के कुल स्कोर पर स्कॉट कुग्गेलिन का शिकार बने। इसके बाद ग्रीन ने पहले मिचेल स्टॉर्क (09) और फिर कप्तान पैट कमिंस (16) के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम का स्कोर 248 तक पहुंचाया। 267 के स्कोर पर नाथन लियोन (05) के आउट होने के बाद ग्रीन और हेज़लवुड ने आखिरी विकेट के लिए रिकॉर्ड 116 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 383 रन तक पहुंचा दिया। मैट हेनरी ने हेज़लवुड को आउट कर यह साझेदारी समाप्त की। हेज़लवुड ने 22 रन बनाए, जबकि ग्रीन 174 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 5, स्कॉट कुग्गेलिन और विलियम ओ’रोउर्के ने 2-2 व रचिन रवींद्र ने 1 विकेट लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर