Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलगिरने नहीं देंगे कार्मिकों का मनोबल, घायल बिजली कर्मियों का हालचाल जानने...

गिरने नहीं देंगे कार्मिकों का मनोबल, घायल बिजली कर्मियों का हालचाल जानने घर पहुंचे आला अधिकारी

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैन देवेंद्र पटेल और आउटसोर्स कर्मी विष्णु प्रताप पटेल के साथ मेंटेनेंस के कार्य के दौरान जबलपुर सिटी सर्किल के अन्ना मोहल्ला उजार पुरवा में मारपीट की गई थी, इस घटना दोनों कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

इस घटना के बाद कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने कहा है कि वे कार्मिकों का मनोबल गिरने नहीं देंगे और कंपनी की ओर से कार्मिकों की यथासंभव सहायता की जायेगी। इसके अलावा बिजली कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। 

प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने आज ही एक बड़ा निर्णय लेते हुए कार्य के दौरान मारपीट में घायल होने वाले आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों को तत्काल दस हजार रुपये की सहायता दिए जाने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी एवं सीजीएम-एचआर श्रीमती नीता राठौर के निर्देश पर कंपनी के आला अधिकारी घायल कर्मियों का हालचाल जानने उनके निवास पर पहुंचे।

जबलपुर रीजन के मुख्य अभियंता केएल वर्मा, जबलपुर सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा, जबलपुर पश्चिम संभाग के कार्यपालन अभियंता एसके सिन्हा, कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी घनश्याम पाण्डेय एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी धीरेंद्र शुक्ला घायल कर्मियों से मिलने निवास पहुंचे, जहां उन्होंने दोनों कर्मियों का हालचाल जाना और प्रबंध संचालक एवं सीजीएम-एचआर की ओर से पुष्पगुच्छ तथा फल भेंट किए।

इस दौरान कंपनी अधिकारियों ने कहा कि इस घटना को लेकर कंपनी प्रबंधन काफी गंभीर है और कंपनी के प्रबंध संचालक महोदय ने विशेष तौर पर आउटसोर्स कर्मचारियों को कंपनी की ओर से सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने कहा कि सभी कार्मिक पूरे मनोबल के साथ निर्भय होकर कार्य करें, कंपनी प्रबंधन सदैव उनके साथ खड़ा है। प्रबंध संचालक महोदय ने घायल कार्मिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

वहीं मारपीट की घटना में घायल लाइनमैन देवेंद्र पटेल और आउटसोर्स कर्मी विष्णु प्रताप पटेल ने कहा कि घटना के बाद से कंपनी के अधिकारियों ने उनकी सहायता की, उचित उपचार कराया और मनोबल बढ़ाते हुए हर समय साथ खड़े रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर