बैडमिंटन में साइना को गोल्ड, सिंधु को सिल्वर मेडल

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित किए जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के बैडमिंटन के महिला सिंगल्स इवेंट में गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल दोनों पर भारत ने कब्जा कर लिया है। बैडमिंटन के महिला सिंगल्स इमेन्ट का फाइनल मुकाबला भारत की ही दोनों शीर्ष खिलाड़ियों के बीच खेला गया, जिसमें साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया, वहीं पीवी सिंधु को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में साइना ने सिंधु को 21-18, 23-21 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया। साइना इसके साथ कॉमनवेल्थ खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं।