अंतिम टी-20 मुकाबले में जीता ऑस्ट्रेलिया, भारत ने जीती सीरीज

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया था

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेली गई तीन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से हरा दिया।

हालांकि भारत भारतीय क्रिकेट ने ये श्रृंखला 2-1 से जीत कर अपने नाम कर ली है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन कप्तान विराट कोहली की 85 रनों की शानदार पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 174 रन ही बना सकी और 12 रनों से मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्वीपसन ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 186 रन बनाए। उसकी ओर से वेड ने सर्वाधिक 80 रनों का पारी खेली। वेड के अलावा स्टीवन स्मिथ ने 24 और ग्लैन मैक्सवेल ने 54 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिशेल स्वीपसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया, वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब हार्दिक पंड्या ने अपने नाम किया।