ब्रिटेन की युवा टेनिस खिलाड़ी एम्मा राडुकानो ने इतिहास रचते हुये जीता यूएस ओपन का खिताब

ब्रिटेन की 18 साल की युवा टेनिस खिलाड़ी एम्मा राडुकानो इतिहास रचते हुये महिला यूएस ओपन सिंगल का खिताब अपने नाम कर लिया। एम्मा ने कनाडा की 19 साल की लेला फर्नांडीज को 1 घंटे 51 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-3 से मात देकर खिताब जीत लिया।

इसी के साथ एम्मा राडुकानो 1977 में वेड के बाद ग्रैंडस्लैम सिंगल्स का खिताब जीतने वाले ब्रिटेन की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। वेड ने 1977 में विबंलडन का खिताब जीता था। इससे पहले राडुकानो ने सेमीफाइनल में 17वीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को 6-1, 6-4 से हरा दिया था।

एम्मा पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची और यह उनके करियर का पहला खिताब भी है। इसी जीत के साथ वो अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 23वें रैंक पर पहुंच गई हैं।