Tuesday, April 1, 2025
HomeखेलIPL 2025: KKR ने लॉन्च की ‘थ्री-स्टार’ जर्सी, तीन खिताबी जीत को...

IPL 2025: KKR ने लॉन्च की ‘थ्री-स्टार’ जर्सी, तीन खिताबी जीत को समर्पित

कोलकाता (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण किया। इस बार टीम ने एक अनूठे अभियान के तहत “नंबर 3” की थीम पर जोर दिया, जिसमें प्रशंसकों को केकेआर की तीन खिताबी जीत की याद दिलाई गई है।

इस अभियान का आकर्षण “थ्री स्टार” डिजाइन रहा, जिसे जर्सी के फैब्रिक में शामिल किया गया है।

ये तीन सितारे केकेआर के 2012, 2014 और 2024 में जीते गए तीन आईपीएल खिताबों का प्रतीक हैं। आधिकारिक जर्सी लॉन्च वीडियो में रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रामदीप सिंह, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, मयंक मार्कंडे और लवनीत सिसोदिया जैसे खिलाड़ी नई जर्सी में नजर आए।

इस साल केकेआर की नई जर्सी पर टीम के लोगो के ऊपर तीसरा सितारा जोड़ा गया है। इसके अलावा, एक स्पेशल गोल्डन टाटा आईपीएल बैज भी जर्सी की बाजू पर लगाया गया है, जिसे टूर्नामेंट ने 2025 के डिफेंडिंग चैंपियन के सम्मान में पेश किया है।

नई जर्सी को “थ्री-एज्ड स्टार” डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है और इसे एक साथ बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया गया है। प्रशंसक इसे नाइट क्लब (केकेआर का आधिकारिक ऐप), वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए खरीद सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स अपना आईपीएल 2025 अभियान 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ सीजन के उद्घाटन मुकाबले से शुरू करेगी। टीम का लक्ष्य इस बार अपने बैज पर चौथा सितारा जोड़ना होगा।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu