Thursday, April 3, 2025
HomeखेलIPL 2025: संजू सैमसन को विकेटकीपिंग की मंजूरी मिलने की उम्मीद, जल्द...

IPL 2025: संजू सैमसन को विकेटकीपिंग की मंजूरी मिलने की उम्मीद, जल्द संभाल सकते हैं कप्तानी

नई दिल्ली (हि.स.)। राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन विकेटकीपिंग के लिए पूर्ण मंजूरी लेने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे हैं। वह सोमवार को गुवाहाटी से बेंगलुरु पहुंचे, जहां वह बीसीसीआई के स्पोर्ट साइंस विंग में परीक्षण कराएंगे और शेष आईपीएल मैचों में विकेटकीपिंग की मंजूरी का अनुरोध करेंगे।

संजू सैमसन को दाएं हाथ की तर्जनी उंगली की सर्जरी के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की आंशिक और अस्थायी मंजूरी दी गई थी। इसी कारण, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग को सौंप दी थी और टीम के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे। सूत्रों के मुताबिक, उनकी उंगली की चोट अब पूरी तरह ठीक हो चुकी है और वह विकेटकीपिंग करने के लिए खुद को फिट महसूस कर रहे हैं।

अगर सैमसन को बीसीसीआई से मंजूरी मिल जाती है, तो वह टीम के अगले मुकाबले में कप्तानी की जिम्मेदारी भी वापस संभाल सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स का अगला मैच 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा, जबकि 9 अप्रैल को टीम गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।

इस सीजन में संजू सैमसन ने बतौर बल्लेबाज तीन मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 66 रन (सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ), 13 रन (कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ) और 20 रन (चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ) बनाए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई।

राजस्थान रॉयल्स ने इस आईपीएल सीजन की शुरुआत दो लगातार हार के साथ की थी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को गुवाहाटी में हराकर उन्होंने जीत का खाता खोला।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu