Friday, April 11, 2025
Homeखेलभारत के सबसे महंगे रग्बी खिलाड़ी बने मोहित खत्री, जून में होगा...

भारत के सबसे महंगे रग्बी खिलाड़ी बने मोहित खत्री, जून में होगा आरपीएल सीजन-1 का आगाज

RPL season 1 (हि.स.)। भारत में पहली बार फ्रेंचाइजी आधारित रग्बी प्रीमियर लीग (आरपीएल) का आयोजन होने जा रहा है। जीएमआर और इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन द्वारा आयोजित इस लीग का उद्घाटन संस्करण जून में मुंबई में होगा, जिसमें छह टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।

पहले सीजन में बेंगलुरु ब्रेवहार्ट्स, चेन्नई बुल्स, दिल्ली रेड्ज, हैदराबाद हीरोज, कलिंगा ब्लैक टाइगर्स और मुंबई ड्रीमर्स मैदान में उतरेंगी। प्रत्येक टीम ने 13 खिलाड़ियों की स्क्वाड बनाया है, जिसमें आठ इंटरनेशनल खिलाड़ियों को ड्राफ्ट से और 5 भारतीय खिलाड़ियों को नीलामी के माध्यम से चुना गया।

नीलामी में मोहित खत्री को बेंगलुरु ब्रेवहार्ट्स ने 4.75 लाख रुपये में खरीदा, जिससे वे भारत के सबसे महंगे रग्बी खिलाड़ी बन गए। उनके साथ ही करण राजभर, अर्पण छेत्री, सुरेश कुमार और प्रशांत सिंह को भी टीम ने अपने साथ जोड़ा।

यह टूर्नामेंट रग्बी सेवन फॉर्मेट में 01 जून से शुरू होगा और 15 जून को अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भव्य फाइनल के साथ संपन्न होगा। 34 मैचों में भारत और दुनिया भर के 48 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फिजी, अर्जेंटीना, आयरलैंड और अमेरिका जैसे देशों के सितारे शामिल हैं।

जीएमआर स्पोर्ट्स के सीईओ सत्यम त्रिवेदी ने कहा, “आरपीएल भारत में रग्बी को एक नया मुकाम देगा। इससे भारतीय खिलाड़ियों को वैश्विक स्तर पर सीखने का शानदार अवसर मिलेगा।”

इंडियन रग्बी फुटबॉलल यूनियन के अध्यक्ष राहुल बोस ने कहा, “छह साल की मेहनत के बाद ये सपना साकार हुआ है। वर्ल्ड रग्बी की मदद से हमें 15 दिन की विंडो मिली, जिसमें दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी उपलब्ध हैं।”

 

 

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu