Tuesday, April 1, 2025
Homeखेलआईपीएल की जंग के लिए धौलाधार की वादियों में पसीना बहा रहे...

आईपीएल की जंग के लिए धौलाधार की वादियों में पसीना बहा रहे पंजाब किंग्स के खिलाड़ी

धर्मशाला (हि.स.)। आईपीएल सीजन शुरू होने से पूर्व पंजाब किंग्स के खिलाड़ी धौलाधार की वादियों में ठंडे मौसम के बीच पसीना बहा रहे हैं। एचपीसीए के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मंगलवार से पंजाब किंग्स की टीम प्रैक्टिस के लिए उतरी। पंजाब के खिलाड़ी आईपीएल मैचों से पूर्व अपने होम ग्राउंड धर्मशाला में तैयारियों के लिए 5 दिवसीय अभ्यास सत्र के लिए यहां पंहुचे हैं।

टीम के स्टार खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह और युजवेंद्र चहल सहित 11 सदस्य कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। वे अपनी रणनीतियों को और बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं। इस दौरान एचपीसीए के खिलाड़ी भी पंजाब किंग्स के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं।

धर्मशाला स्टेडियम में स्टार क्रिकेटरों को देखने के लिए प्रशंसक भी पहुंच रहे हैं। युवा फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए लंबा इंतजार कर रहे हैं। दर्शक दीर्घा में बैठे लोग मोबाइल से फोटो और वीडियो बना रहे हैं।

हालांकि इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत आम लोगों को खिलाड़ियों से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही। पंजाब किंग्स की टीम अगले 3 दिनों तक धर्मशाला में प्रैक्टिस करेगी। मौसम अनुकूल रहा तो इस दौरान अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे।

मई में धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाएंगे आईपीएल के तीन मैच

धर्मशाला में मई महीने में आईपीएल के तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स की टीम 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से मैच खेलेगी। 8 मई को मुंबई इंडियंस के साथ और 11 मई को दिल्ली कैपिटल्स से पंजाब की टीम भिड़ेगी।

उधर आईपीएल के मैचों के लिए एचपीसीए द्वारा भी तैयारियां की जा रही हैं। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि फिलहाल पांच दिवसीय इस अभ्यास सत्र के दौरान पंजाब की टीम यहां प्रैक्टिस करने वाली है। उन्होंने बताया कि इसके बाद अन्य तैयारियों को पूरा किया जाना है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में आईपीएल के मई माह में तीन मैच खेले जाने हैं जिनके लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएंगी।

उधर एचपीसीए के निदशेक संजय शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में खेले जाने वाले तीन मैचों से यहां के पर्यटन को नए पंख लगेंगे। उन्होंने इन मैचों के लिए आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल का आभार जताया है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu