Saturday, June 29, 2024
Homeखेलरेल अधिकारी एवं प्रसिद्ध सर्जन को तीसरी बार मिला आयरनमैन खिताब

रेल अधिकारी एवं प्रसिद्ध सर्जन को तीसरी बार मिला आयरनमैन खिताब

मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल नई दिल्ली के प्रसिद्ध अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक/जीआई और एचपीबी ऑंको सर्जन डॉ. बिश्वनाथ तिवारी को आयरनमैन खिताब मिला है। तीसरी बार यह खिताब हासिल कर उन्होंने एक रिकार्ड कायम कर दिया है। यह जानकारी बुधवार को उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी।

मुख्य जनसंपर्क ने बताया कि डॉ. बीएन तिवारी ने पहले भी दो बार आयरनमैन चैंपियनशिप पूरी की है और अब तीसरी बार आयरनमैन चैंपियनशिप पूरी करके उन्होंने एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है। डॉ. तिवारी की इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने उन्हें पहले भारतीय रेल अधिकारी और भारत के ऐसे पहले सर्जन हैं, जिन्होंने तीन बार आयरनमैन खिताब हासिल किया है।

आयरनमैन चैंपियनशिप में 3.8 किलोमीटर समुद्र में तैराकी, 180 किलोमीटर साइकिलिंग और 42 किलोमीटर की दौड़ शामिल होती हैं। डॉ. तिवारी ने अपने पिछले व्यक्तिगत रिकॉर्ड में सुधार करते हुए इस स्पर्धा को मात्र 12 घंटे और 58 मिनट में पूरा किया। उन्होंने यह कारनामा डेनमार्क में आयोजित पहली आयरनमैन चैंपियनशिप में बनाए गए अपने पिछले रिकॉर्ड से 7 मिनट कम समय में पूरा किया।

अपनी उपलब्धि पर डॉ. बीएन तिवारी ने बताया कि इस चैंपियनशिप में समुद्र की लहरों और ठंडे पानी के विपरीत तैरना और हवा की गति के विपरीत साइकिल चलाना बहुत कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन उन्होंने दृढ़ता से इस चैपियनशिप को पूरा किया। उन्होंने अपनी आयरनमैन उपलब्धि भारतीय रेल और भारत के लोगों को समर्पित की है।

टॉप हेडलाइंस

मैदानी कार्य प्रणाली का अध्ययन जनकल्याण के लिये प्रेरित करता है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवनियुक्त अधिकारी मैदानी स्तर तक जाकर शासन की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर...

शिक्षा विभाग के मूल में शिक्षक और विद्यार्थी हैं, अत: हमारा हर कार्य उनकी...

मध्यप्रदेश के राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के नव नियुक्त संचालक हरजिंदर सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्‍होंने कार्यालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों...

भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला टेस्ट: शैफाली वर्मा ने लगाया दोहरा शतक, मंधाना ने खेली शतकीय...

चेन्नई (हि.स.)। यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शैफाली...

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की शानदार शुरूआत, प्रभास की फिल्म ने तोड़े अपने ही...

इस साल की बहुप्रतीक्षित और बिग बजट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दुलकर...

मार्केट कैप के मामले में सबसे आगे भारतीय शेयर बाजार, पहली तिमाही में 13.8...

नई दिल्ली (हि.स.)। बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपीटलाइजेशन) के मामले में भारतीय शेयर बाजार मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान दुनिया भर के...

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 81.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 653.71 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली (हि.स.)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 जून को समाप्त हफ्ते में 81.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 653.71 अरब डॉलर पर पहुंच गया...