Thursday, April 17, 2025
Homeखेलराजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ‘ग्रीन जर्सी’ में उतरेगी RCB, कप्तान रजत पाटीदार...

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ‘ग्रीन जर्सी’ में उतरेगी RCB, कप्तान रजत पाटीदार बोले- सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना लक्ष्य

जयपुर (हि.स.)। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पूरी तरह तैयार है। इस मुकाबले की खास बात यह है कि आरसीबी अपनी पारंपरिक ग्रीन जर्सी में मैदान पर उतरेगी। पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल यह विशेष पहल की जाती है, जिसे आरसीबी अपनी कार्बन-न्यूट्रल टीम की छवि के तहत निभा रही है।

मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान रजत पाटीदार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “जब मैं मैदान पर होता हूं तो खुद को कप्तान मानता हूं, लेकिन बल्लेबाजी करते समय मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देता हूं। कप्तानी का दबाव महसूस नहीं करता। घरेलू क्रिकेट में भी मैं हमेशा मौजूदा पल पर ध्यान केंद्रित करता हूं और टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं।”

पाटीदार ने आगे कहा कि टीम एक मैच को एक समय में लेती है और आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरती है। उन्होंने कहा, “हम अच्छे क्रिकेट पर फोकस करते हैं, न कि इस बात पर कि मुकाबला किस मैदान पर हो रहा है। ग्रीन जर्सी पहनना हमारे लिए गर्व की बात है और यह मुकाबला हमारे लिए बेहद खास और रोमांचक होगा।”

आरसीबी की यह हरित पहल न केवल खेल भावना को बढ़ावा देती है, बल्कि पर्यावरण-संरक्षण का संदेश भी पूरे विश्व तक पहुंचाती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह खास मुकाबला किस टीम के नाम होता है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu