Tuesday, April 8, 2025
Homeखेलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली आईपीएल टीम

IPL Team (हि.स.)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंस्टाग्राम पर अपनी लोकप्रियता के मामले में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। टीम ने 18 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे वह इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी बन गई है। आरसीबी ने अपने अनोखे और आकर्षक कंटेंट के जरिए फैंस से गहरा जुड़ाव बनाया है, जिससे सोशल मीडिया उनके लिए ब्रांड ग्रोथ और कमर्शियल एंगेजमेंट का एक मजबूत जरिया बन गया है। यह जानकारी फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में दी गई।

पिछले साल नवंबर 2023 तक आरसीबी, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस (एमआई) से पीछे थी। हालांकि, टीम की प्रभावी सोशल मीडिया रणनीति और फैंस की जबरदस्त निष्ठा ने उसे इस रेस में आगे ला दिया। अब आरसीबी के 18.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि सीएसके के 17.8 मिलियन और एमआई के 16.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। आरसीबी ने 23 मार्च को 17 मिलियन का आंकड़ा छुआ था और महज 10 दिनों में 18 मिलियन तक पहुंच गई।

आरसीबी की सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ती लोकप्रियता के पीछे उनकी हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ऐतिहासिक जीत भी एक बड़ी वजह रही। टीम ने 17 साल बाद सीएसके को उनके घरेलू मैदान पर हराया, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर टीम को जबरदस्त सपोर्ट मिला और फॉलोअर्स की संख्या में तेजी आई।

आरसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) राजेश मेनन ने कहा, “हम अपने फैंस के जीवन का हिस्सा बनना चाहते हैं, हर दिन उनसे जुड़े रहना चाहते हैं और प्रासंगिक व दिलचस्प कंटेंट देना चाहते हैं। हमारी सोशल मीडिया रणनीति की सफलता का श्रेय हमारी प्रामाणिकता और खिलाड़ियों की व्यक्तिगत कहानियों को उजागर करने को जाता है। सोशल मीडिया हमारे फैंस के साथ गहरे और मजबूत रिश्ते बनाने का माध्यम बन गया है।”

आरसीबी इस सीजन में न सिर्फ सोशल मीडिया पर बल्कि मैदान पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। आरसीबी ने अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। पहले मैच में उन्होंने गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हराया, वहीं दूसरे मैच में उन्होंने पांच बार की चैंपियन सीएसके को उनके ही घरेलू मैदान पर शिकस्त दी।

आरसीबी का अगला मुकाबला बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपनी बढ़त बनाए रखेगी।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu