Saturday, March 15, 2025
HomeखेलWPL 2025: गुजरात जायंट्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया, एश्ले...

WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया, एश्ले गार्डनर का शानदार प्रदर्शन

बेंगलुरु (हि.स.)। विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के 12वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी को 125 रन पर रोक दिया। इसके बाद 17 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत निराशाजनक रही। 25 रन के भीतर तीन अहम विकेट गिर गए। कप्तान स्मृति मंधाना (10 रन), डैनी व्याट (4 रन) और एलिस पेरी (शून्य) जल्दी पवेलियन लौट गईं। इसके बाद राघवी बिष्ट (22 रन) और कनिका अहुजा (33 रन) ने साझेदारी कर स्कोर को 70 रन के पार पहुंचाया। अंतिम ओवरों में जॉर्जिया वेयरहम (20 रन) और किम गार्थ (14 रन) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को 125 रन तक पहुंचाया।

गुजरात के लिए डिएंड्रा डॉटिन और तनुजा कंवर ने 2-2 विकेट लिए, जबकि एश्ले गार्डनर और काशवी गौतम ने 1-1 विकेट चटकाए।

आरसीबी से मिले 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की भी शुरुआत साधारण रही और 66 रन के भीतर तीन विकेट गिर गए। कप्तान बेथ मूनी (17 रन), दयालन हेमलता (11 रन) और हरलीन देओल (5 रन) सस्ते में आउट हो गईं।

इसके बाद कप्तान एश्ले गार्डनर (58 रन) और फीब लिचफील्ड (30 रन) ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। गार्डनर ने 51 रन की साझेदारी कर गुजरात को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, वह 58 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन लिचफील्ड ने 30 रन की नाबाद पारी खेलते हुए 17वें ओवर में गुजरात को जीत दिला दी।

आरसीबी की ओर से रेणुका ठाकुर और जॉर्जिया वेयरहम ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu