क्वाड रियर कैमरा और 6,000mAh की बैटरी के साथ सैमसंग ने उतारा बजट स्मार्टफोन

मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F22 भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। सैमसंग गैलेक्सी एफ22 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है और इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।

भारत में Samsung Galaxy F22 की बिक्री 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे Flipkart और Samsung के आधिकारिक स्टोर पर शुरू होगी। भारत में इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये तथा 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसे डेनिम ब्लैक और डेनिम ब्लू कलर में उतारा है।

Samsung Galaxy F22 में 6.4 इंच (1600 x 720 पिक्सल) एचडी+ इनफिनिटी-यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12nm प्रोसेसर पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए माली-G52 2EEMC2 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी।

Samsung Galaxy F22 में ड्यूल सिम सपॉर्ट मिलता है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड वनयूआई कोर 3.1 के साथ आएगा। स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन 3.5 एमएम ऑडियो जैक, सैमसंग पे मिनी और डॉल्बी एटमस सपोर्ट करता है। फोन का डाइमेंशन 160x 74 x 9.4 मिलीमीटर और वजन 203 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस फोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ग्लोनास/बायदू, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, हालांकि सैमसंग ने बॉक्स में 15 वॉट का चार्जर दिया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमर सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।