48 मेगापिक्सल कैमरा और 5000mAh की बैटरी से लैस सैमसंग का नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

सैमसंग ने 48 मेगापिक्सल कैमरा और 5000mAh की बैटरी से लैस अपना नया 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A22 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में Samsung Galaxy A22 5G के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है, वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है।

सैमसंग ने Samsung Galaxy A22 5G में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग ने इसे ग्रे, मिंट और वॉयलेट कलर ऑप्शन के साथ उतारा है। भारत में इसकी बिक्री विभिन्न रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से 25 जुलाई से शुरू की जायेगी।

डुअल-सिम Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में Android 11 आधारित One UI Core 3.1 के साथ ही 6.6 इंच फुल एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है।

Samsung Galaxy A22 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A22 5G की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन का डायमेंशन 167.2×76.4x9mm और भार 203 ग्राम है।