Monday, March 17, 2025

Realme C65 Smartphone: 5000mAh बैटरी जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुआ Realme C65 कम कीमत में

इस समय Realme कंपनी द्वारा अपने सबसे बेहतर फोन Realme C65 को लांच करने की तेयारी में है। यह फोन उन ग्राहकों के लिए काफी खास होने वाला है जो कि, कम बजट के साथ बेहतर मोबाइल फोन की तलाश कर रहे हैं। यदि आप भी ऐसे ही फोन को लेना चाहते हैं तो, Realme C65 स्मार्टफोन आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है। आइये जानते हैं, इसकी स्टोरेज और इसके फीचर्स के बारे में।

Realme C65 Smartphone

Realme की इस सीरीज को पहले भी काफी ज्यादा पसंद किया जा चुका है, भारत में इसे पहले Realme C67 को लांच किया था जो कि, लोगों को काफी पसंद आया है। ऐसे में अब इनका यह नया स्मार्टफोन काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, इस फोन को बजट सेगमेंट के साथ लांच किया गया है।

Also read:- OnePlus Nord CE 3: 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ 44W चार्जर वाला स्मार्टफोन

सर्टिफिकेशन साइट्स पर दिखी जानकारी

Realme C65 फ़ोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस समय Realme इस सीरीज पर काम कर रही है। इसको C सीरीज के तहत भारत में लॉन्च किया जाएगा। अब इस अपकमिंग फोन को लेकर खबरें आना शुरू हो चुकी हैं और इसे सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी देखा जा चूका है।

Realme C65 Smartphone के स्पेसिफिकेशन

Realme C65 के स्पेसिफिकेशन की बात की जाये तो इसमे TDRA, TUV, EEC और कैमरा FV-5 जैसे कई सर्टिफिकेशन देखने को मिलेगे, इसके साथ ही Realme C65 में RMX3910 मॉडल नंबर होने की पुष्टि की गई थी। जिससेपता चलता है कि यह 4880mAh बैटरी देने वाला है, लेकिन इसे संभवत 5000mAh बैटरी पैक के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Realme C65 फोन को पावर देने के लिए इसमे 33 वॉट की सुपर वुक चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ में 45W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Realme C65 Smartphone कैमरा फीचर्स

जानकारी के अनुसार Realme C65 में एक रियर कैमरा होगा, जिसमें 26.7 mm फोकल लेंथ, f/1.8 अपर्चर और EIS (इलेक्ट्रॉनिक्स इमेज स्टेबिलाइजेशन) शामिल होगा।

Realme C65 Smartphone भारत में कीमत

Realme C65 स्मार्टफोन को इस समय भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन इसे जल्द ही इसे लॉन्च किया जाने वाला है, वही इसकी प्राइस के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि, इसकी शुरुआती कीमत 12,999 से हो सकती है।

ये भी पढ़ें

Related Articles

Notifications Powered By Aplu