200MP कैमरा और 200W फ़ास्ट चार्जर के साथ Vivo का नया Vivo V31 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च। मार्केट में स्मार्टफोन्स की मांग लगातार दिन वो दिन बड़े ही तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही। इसी वजह से सभी कंपनियां अपने न्यू phone में बेहतरीन फीचर्स देने की होड़ में हैं। Vivo V31 Pro 5G भी ऐसा ही एक फोन जो अपने 200 मेगापिक्सल कैमरे और शानदार फीचर्स के साथ लोगों को अपनी तरफ खींच रहा।
यह भी पढ़े :- 64MP कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ बाजार में धूम मचा दी Realme का Realme C55 स्मार्टफोन
Vivo V31 Pro 5G Smartphone स्पेसिफिकेशन
वीवो V31 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको बड़ा और शानदार 6.7 इंच का Full HD+ display भी दिया जायेगा। ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता जो आपको शानदार visual experience देता है। साथ ही ये डिस्प्ले 1 बिलियन कलर्स को सपोर्ट भी करेगा।
यह भी पढ़े :- 108MP कैमरे के साथ 67W फास्ट चार्जिंग वाला OnePlus का धांसू 5G स्मार्टफोन हुआ launch
Vivo V31 Pro 5G Smartphone कैमरा क्वालिटी
वीवो V31 Pro 5G स्मार्टफोन के कैमरे की अगर बात करे तो आपको ये phone में triple rear camera setup के साथ आता है। जिसका मेन कैमरा 200 Megapixel का ये OIS फीचर को भी सपोर्ट करेगा। ये phone में मौजूद ये फीचर वीडियो क्वालिटी को और भी बेहतर बनाता है।
Vivo V31 Pro 5G Smartphone बैटरी
वीवो V31 Pro 5G स्मार्टफोन के बैटरी की अगर बात करे तो आपको ये phone में 8000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक उपयोग सुनिश्चित करती है। 200W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। यह फोन मात्र 20 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है अब ये phone में USB Type-C पोर्ट दिया जायेगा।प्रोसेसिंग के लिए ये phone में 8GB रैम मिलती जो phone को काफी स्मूथ बनाती है।
Vivo V31 Pro 5G Smartphone कीमत
वीवो V31 Pro 5G स्मार्टफोन के कीमत की अगर बात करे तो आपको ये phone की कीमत बाजार में करीबन 30,000 हजार बताई जा रही। 200MP कैमरा और 200W फ़ास्ट चार्जर के साथ Vivo का नया Vivo V31 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च