Monday, April 7, 2025
Homeएमपीऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक 4 अप्रैल को, सभी प्रबंध संचालकों को...

ऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक 4 अप्रैल को, सभी प्रबंध संचालकों को किया गया तलब

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार 4 अप्रैल 2025 को मंत्रालय स्थित कक्ष में दोपहर 12 बजे से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। जिसमें सभी बिजली कंपनियों के प्रबंध संचालकों को तलब किया गया है।

ऊर्जा विभाग के सर्कुलर में गया गया है कि ऊर्जा मंत्री मप्र शासन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन दिनांक 4 अप्रैल, 2025 को ऊर्जा मंत्री के मंत्रालय स्थित प्रतिकक्ष बी-217 में दोपहर 12 बजे किया जाना है।

इस समीक्षा बैठक में आपके साथ मध्य प्रदेश की पावर मैनेजमेंट कपंनी, पावर जनरेटिंग कंपनी, पावर ट्रांसमिशन कंपनी एवं सभी विद्युत वितरण कंपनियों के प्रबंध संचालकों की उपस्थिति वांछनीय है।

समीक्षा बैठक का एजेंडा

मानव संसाधन (आउटसोर्स) की निविदाओं में शर्तों की वितरण कंपनीवार तुलनात्मक समीक्षा व मानक निविदा बनाने हेतु कार्ययोजना पर चर्चा।

अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को प्रोत्साहन हेतु कार्ययोजना की समीक्षा।

कंपनियों में अधिकारी कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु नीति के संबंध में चर्चा।

मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कंपनी व ट्रांसमिशन कंपनी के अनुमोदित संगठनात्मक संरचना के अनुसार पदो की भर्ती की कार्ययोजना एवं वितरण कंपनियों के संगठनात्मक संरचना की स्थिति पर चर्चा।

सभी विद्युत कंपनियों में मानव संसाधन हेतु समान योजना रखने पर चर्चा।

विद्युत कंपनियों में अनुमोदित मेडिकल पालिसी के संबंध में चर्चा।

नई बसाहटों में विद्युतीकरण की वर्तमान योजनायें एवं इन योजनाओं में सरलीकरण हेतु सुझाव।

कंपनी में सबसे कम ट्रिपिंग वाले सर्किल की पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में समीक्षा।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में मेरे द्वारा एस.एस.टी.डी. योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के निविदा एवं कार्यादेश की स्थिति की समीक्षा।

ग्वालियर में 1912 के कॉलसेंटर खोलने के संबंध में चर्चा।

पावर मेनेजमेंट कंपनी और सभी विद्युत कंपनियों का वार्षिक वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा।

वर्ष 2025-26 के लिए आरडीएसएस, एसएसटीडी एवं राजस्व के लक्ष्यों की समीक्षा ।

बिलिंग सॉफ्टवेयर में नए टैरिफ ऑर्डर को शामिल करने की समीक्षा।

जनमन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभीयान की प्रगति की समीक्षा।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu