Sunday, April 13, 2025

एमपी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि का वार्षिक लेखा वेबसाइट पर अपलोड

कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), द्वितीय, मध्यप्रदेश, ग्वालियर द्वारा मध्यप्रदेश राज्य के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि लेखाओं के वर्ष 2023-24 के वार्षिक लेखा विवरण कार्यालय की वेबसाइट https://cag.gov.in/ae/gwalior-ii/en पर उपलब्ध करा दिया गया है। अभिदाता अपनी सीरीज प्रविष्टी करके तथा एकाउन्ड नम्बर कॉलम में अपना सामान्य भविष्य निधि लेखा क्रमांक तथा पासवर्ड प्रविष्टी करके लेखा विवरण प्राप्त कर सकते है।

लेखा विवरणों में किसी भी विसंगति के ऑनलाइन सुधार के लिये अथवा अन्य शिकायत के लिये अभिदाता सत्यापित विवरण सहित वेबसाइट पर Pr. Accountant General (A&E)-II में Online Services खोलकर Register Grievances (AG) में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। शिकायत का निराकरण एक माह के अंदर प्रधान महालेखाकार की निगरानी में किया जाता है।

अभिदाता अपनी शिकायत दूरभाष क्रमांक- 0751-2432457 एवं व्हाट्सएप नंबर- 8827409410 पर भी कर सकते है। सामान्य भविष्य निधि से संबंधित प्राय: पूछे जाने वाले प्रश्न (F.A.Q.), आवश्यक आवेदन प्रारूप एवं अन्य फार्म भी कार्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu