मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बुधवार की शाम देवास जिले का दौरा किया। उन्होंने चापड़ा वितरण केंद्र के तहत गोपालपुरा, करनावद व अन्य स्थानों पर आरडीएसएस के कार्य की जानकारी भी ली।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अनूप कुमार सिंह ने गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति समय पर राजस्व संग्रहण, आरडीएसएस के कार्य समय पर पूर्ण करने इत्यादि विषयों पर अधीक्षण यंत्री व कार्यपालन यंत्रियों को निर्देशित भी किया। केंद्र शासन की महत्वपूर्ण योजना धरती आबा के तहत जारी सर्वेक्षण अभियान की जानकारी भी ली।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, मुख्य अभियंता कार्य एसएल करवाड़िया, अधीक्षण यंत्री देवास केतन रायपुरिया व अन्य कार्यपालन यंत्रीगण मौजूद थे।