मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के राजगढ़ वृत्त के अन्तर्गत व्यावरा संभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर गिरिराज पाटीदार एवं कर्मचारियों के साथ अपने कत्तव्यों के निर्वहन के दौरान थाना प्रभारी करनवास द्वारा गाली गलौच के साथ-साथ असंसदीय भाषा का प्रयोग एवं मारपीट की घटना घटित हुयी है।
घटना के संबंध में यूनाईटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लाईज एवं इंजीनियर्स राजगढ़ वृत्त के अध्यक्ष के द्वारा एक ज्ञापन जिलाधीश जिला राजगढ़ एवं पुलिस निदेशक जिला राजगढ़ को दिया गया है।
इस संबंध में अवगत कराया जाता है कि कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ राजस्व वसूली के दौरान लगातार मारपीट एवं अभद्र व्यवहार की घटनायें घटित हो रही है। कार्य के दौरान इस प्रकार की घटनाओं से कर्मचारी एवं अधिकारी के मनोबल में कमी आ रही है एवं असुरक्षा की भावना व्याप्त हो रही है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि फोरम प्रदेश स्तर पर विद्युत कर्मचारियों एवं अधिकारियों की कार्य के दौरान इस प्रकार की घटना को रोकने हेतु प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग काफी लम्बे समय से कर रहा है, अतः विद्युत कंपनियों में प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियो विद्युत व्यवस्था संबंधी कार्य पूर्णतः निर्भीक होकर सम्पादित कर सके।
यूनाईटेड फोरम ने मांग की है कि राजगढ़ की घटना के संबंध में शासन-प्रशासन से उच्चस्तर पर चर्चा कर थाना प्रभारी करनवास के विरूद्ध शासकीय कर्मचारियों के साथ मारमीट, अभद्र व्यवहार एवं कार्य में बाधा करने की FIR दर्ज कर विभागीय जाँच करायी जावे एवं कार्य के दौरान कार्मिकों की सुरक्षा हेतु अति शीघ्र प्रोटेक्शन एक्ट विद्युत कंपनियों में लागू करवाने हेतु कार्यवाही की जाये ताकि सभी कर्मचारी-अधिकारी अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं निडरता से सम्पादित कर सकें एवं इस प्रकार की मारमीट की घटनाओं को पुनरावृत्ति न हो।