Thursday, April 3, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी के मेंटेनेन्स, ऑपरेटिंग एवं सुरक्षा कर्मियों ने सीखी जीवन रक्षक...

बिजली कंपनी के मेंटेनेन्स, ऑपरेटिंग एवं सुरक्षा कर्मियों ने सीखी जीवन रक्षक तकनीक

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी व स्थानीय जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों के सहयोग से मध्यप्रदेश में एमपी ट्रांसको के कर्मियों के लिए ‘सीपीआर एवं अन्य ऐसे ही जीवन रक्षक तकनीकों‘ पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में एक प्रशिक्षण कार्यशाला एमपी ट्रांसको एवं जिला चिकित्सालय बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।

जिला चिकित्सालय में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में संयोजक सहायक अभियंता शिवकुमार और संजय पवार द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं विषय की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कंपनी प्रबंधन की मंशा से अवगत कराया गया। इस उपयोगी कार्यशाला में कंपनी के बैतूल स्थित सब-स्टेशनों एवं अति उच्चदाब संधारण बैतूल के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मेडिकल आफिसर डॉ. रानू वर्मा द्वारा व्यवहारिक और उपयोगी प्रशिक्षण दिया गया। 

कंपनी के कार्मिकों एवं समाज के लिए बहुउपयोगी एवं जीवनरक्षक इस कार्यशाला के सफल आयोजन में एमपी ट्रांसको के करीब 30 मेंटेनेन्स, ऑपरेटिंग एवं सुरक्षा कर्मियों ने हिस्सा लिया। सीपीआर प्रशिक्षण हेतु उपयोग किये जाने वाले मानव पुतले एवं कुछ वीडियों की सहायता से सीपीआर तकनीक का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक प्रतिभागी ने विषय विशेषज्ञ की निगरानी में मानव पुतले पर सीपीआर तकनीक का अभ्यास किया एवं प्राथमिक उपचार संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu