Wednesday, March 26, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी में पत्रकारिता का व्यावहारिक प्रश‍िक्षण लेंगे मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थी

बिजली कंपनी में पत्रकारिता का व्यावहारिक प्रश‍िक्षण लेंगे मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थी

MPPMCL: एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के जनसम्पर्क कार्यालय में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के संचार अध्ययन एवं शोध विभाग के बीए मास कम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष के विद्यार्थ‍ियों का कार्य अनुभव प्रश‍िक्षण सत्र प्रारंभ हो गया।

पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने विद्यार्थ‍ियों को संबोध‍ित करते हुए कहा कि मास कम्युनिकेशन श‍िक्षण के अंतर्गत जनसम्पर्क एक महत्वपूर्ण विषय है। सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक प्रश‍िक्षण अर्जित करना आवश्यक व अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थ‍ियों के लिए जनसम्पर्क गतिविध‍ि का दस दिन का गहन प्रश‍िक्षण निश्च‍ित रूप से लाभदायक सिद्ध होगा। राजीव गुप्ता ने कहा कि इस व्यावहारिक प्रश‍िक्षण के उपरांत विद्यार्थ‍ियों में आत्मविश्वास व गतिशीलता का संचार होगा और वे जनसम्पर्क कर्मी के रूप में कार्य करने में सक्षम होंगे।

पावर मैनेजमेंट कंपनी के जनसम्पर्क अध‍िकारी पंकज स्वामी ने विद्यार्थ‍ियों को जानकारी दी कि कार्य अनुभव प्रश‍िक्षण सत्र के दौरान उन्हें विषय के अनुसार समाचार पत्रों से समाचारों का चयन कर पत्र कतरन तैयार करने से ले कर समाचार लेखन, फीचर लेखन, विज्ञापन, सोशल मीडिया के लिए संदेश निर्माण, ऑड‍ियो विजुअल माध्यम के उपयोग, फोटोग्राफी और शासकीय कार्यों के क्रि‍यान्वयन की बारीक ज्ञान से परिचित करवाया जाएगा।

कार्य अनुभव प्रश‍िक्षण सत्र का संयोजन व समन्वय संचार अध्ययन एवं शोध विभागाध्यक्ष प्रो. धीरेन्द्र पाठक व अति‍थ‍ि व्याख्याता डॉ. संजीव श्रीवास्तव कर रहे है। कार्य अनुभव प्रश‍िक्षण सत्र के प्रतिभागी श्रुति मरावी, कीर्ति बाल्मिक‍, निकिता विश्वकर्मा, स्नेहा कुशवाहा, अनन्या चौबे, प्रेरणा साकल्ले, हिमांशी जुमड़े, वरूण विग, प्राशी चौधरी, अमर सिंह हैं।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu