भोपाल, 13 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (मंगलवार को) उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे यहां आजमगढ़ क्लस्टर के अंर्तगत आने वाली आजमगढ़-लालगंज-घोसी-बलिया और सलेमपुर समेत पांच लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठकों में शामिल होंगे।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 11 बजे हवाई पट्टी मन्दूरी, आजमगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद जयपुरिया स्कूल मिरिया कंधरापुर पहुंचकर दोपहर 12 बजे अपेक्षित श्रेणी की पहली बैठक लेंगे। दूसरी बैठक 1.30 बजे से तथा 2.45 बजे से अपेक्षित श्रेणी की तृतीय बैठक में शामिल होंगे।