Monday, March 24, 2025
HomeएमपीMP Power Sector: विद्युत् लाइनों का मेंटेनेन्स करने वाले कर्मचारियों का भत्ता...

MP Power Sector: विद्युत् लाइनों का मेंटेनेन्स करने वाले कर्मचारियों का भत्ता हुआ दोगुना, आदेश जारी

MP Power Sector: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर एक बार पुनः मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में एकस्ट्रा हाईटेंशन लाइनों एवं सबस्टेशनों का हॉटलाइन पद्धति से बिना शटडाउन लिये मेंटेनेन्स जॉब/ऑपरेशन करने वाले कर्मियों के भत्ते में दोगुनी बढ़ोतरी की गई है, साथ ही प्रति ऑपरेशन के लिये दिये जाने वाले भत्ते में भी दोगुनी वृद्धि कर दी गई है।

40 रुपये के स्थान पर मिलेगा अब 80 रुपए प्रति आपरेशन

पहले जहां यह भत्ता 6 रुपये से 40 रुपये के मध्य मिलता था, अब यह 12 रुपये से 80 रुपये तक प्रति जॉब/ऑपरेशन के हिसाब से मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि हॉटलाइन पद्धति के माध्यम से बिना शटडाउन लिये एकस्ट्रा हाईटेंशन लाइनों का मेंटेनेन्स जॉब करने के लिये कार्मिक की सहमति आवश्यक होती है, एम.पी. ट्रांसको द्वारा उन कार्मिकों को बैंगलुरु के केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण से प्रशिक्षण दिलवाने के बाद ही वह जॉब/ आपरेशन के लिये पात्र होता है। जॉब /हाटलाइन आपरेशन अत्यंत जोखिम भरा होने के कारण कार्मिकों को यह भत्ता दिया जाता है।

आदेश हुए जारी

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल पर एम.पी ट्रांसको के कार्मिकों को हाट लाइन मेंटेनेंस भत्ते में 2013 के बाद बढ़ोतरी की गई। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने इस संबंध में कल आदेश जारी भी कर दिये हैं।

संविदा कार्मिको को भी मिलता है हाट लाइन भत्ता

इसके पहले ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर ही एमपी ट्रांसको में कार्यरत संविदा कार्मिकों को भी हॉटलाइन मेंटेनेन्स प्रशिक्षण देकर उन्हें भी हॉटलाइन भत्ता दिया जाता है, पहले यह सिर्फ नियमित कार्मिकों के लिए लागू था।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu