Friday, April 4, 2025
HomeएमपीMP Weather: मध्‍य प्रदेश में अगले चार दिन बदला रहेगा मौसम, ओले-बारिश...

MP Weather: मध्‍य प्रदेश में अगले चार दिन बदला रहेगा मौसम, ओले-बारिश और तेज आंधी का अलर्ट

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है। अगले चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में ओले गिरने, तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने खरगोन, खंडवा और बड़वानी में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। जबकि सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, बैतूल और बुरहानपुर में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, एक टर्फ दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक गुजर रहा है। वहीं, यहां से साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी गुजर रहा है। इस वजह से प्रदेश में मौसम बदलेगा। शुरुआत में दक्षिणी हिस्से में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

फिर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश, आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। दिन के तापमान में भी गिरावट होगी। यानी, अप्रैल के पहले सप्ताह में तेज गर्मी की बजाय बारिश, ओले का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि कहीं-कहीं आंधी की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है। कुछ जिलों में यह रफ्तार 20 से 40 किमी के बीच रहने का अनुमान है।

आज मंगलवार को बड़वानी, खरगोन, खंडवा में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। वहीं, सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा और बुरहानपुर में तेज आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रेगी। यहां हवा की रफ्तार 30 से 50 किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है। वहीं, भोपाल, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, इंदौर, मंदसौर में बादल छा सकते हैं।

वहीं 2 अप्रैल को इंदौर, उज्जैन, रतलाम समेत 16 जिलों में ओले गिरने का अलर्ट है। वहीं, रायसेन, सीहोर, उमरिया समेत 11 जिलों में तेज आंधी चल सकती है। 3 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला में ओले गिर सकते हैं, जबकि ग्वालियर, भिंड, दतिया समेत 16 जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज आंधी का अलर्ट है। 4 अप्रैल को सिवनी में ओले गिरने का अलर्ट है। मंडला और बालाघाट में तेज आंधी चल सकती है।

इससे पहले सोमवार को पश्चिमी सीहोर, खंडवा, दक्षिण खरगोन, बुरहानपुर, नर्मदापुरम और देवास जिलों में गरज-चमक की स्थिति बनी रही। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। दूसरी ओर तापमान में भी गिरावट का दौर रहा। नर्मदापुरम में 39.4 डिग्री, रतलाम में 39.2 डिग्री, मंडला में 39.2 डिग्री, सिवनी में 38.2 डिग्री, बैतूल में 38 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 37.6 डिग्री, मलाजखंड (बालाघाट), शाजापुर-गुना में 37.5 डिग्री, नरसिंहपुर, खरगोन-दमोह में 37.4 डिग्री, छिंदवाड़ा में 37.2 डिग्री, सागर-सतना में 37 डिग्री तापमान रहा।

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 35.2 डिग्री, इंदौर में 35.4 डिग्री, ग्वालियर में 36.2 डिग्री, उज्जैन में 38.5 डिग्री, जबलपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Related Articles

Latest News