Saturday, April 19, 2025
Homeएमपीवित्तीय वर्ष 2024-25 में MPPTCL के नेटवर्क में हुआ उल्लेखनीय विस्तार

वित्तीय वर्ष 2024-25 में MPPTCL के नेटवर्क में हुआ उल्लेखनीय विस्तार

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (MPPTCL) ने ट्रांसमिशन नेटवर्क (पारेषण प्रणाली) को सुदृढता प्रदान करते हुये सिस्टम में उल्लेखनीय विस्तार किया है।

कंपनी ने 456 सर्किट किमी की नई एकस्ट्रा हाईटेंशन लाइनों का निर्माण कर उन्हें ऊर्जीकृत किया है, इससे मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की ट्रांसमिशन लाइनें बढ़कर 42520 सर्किट किमी की हो गई है। इस दरम्यान स्थापित ट्रांसफार्मेशन कैपेसिटी (स्थापित क्षमता) में भी पर्याप्त वृद्धि हुई है।

पिछले वित्तीय वर्ष 2024 की समाप्ति में जहां 79815 एमवीए की कुल ट्रांसफार्मेशन कैपेसिटी (स्थापित क्षमता) थी वह अब मार्च 2025 की स्थिति में बढ़कर 81911 एमवीए की हो गई है। उन्होंने जानकारी दी कि इस वित्तीय वर्ष में अतिरिक्त क्षमता वृद्धि के लिए एमपी ट्रांसको में कुल 46 नये पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किये गए हैं। 

ऊर्जा मंत्री तोमर ने बताया कि मध्य प्रदेश में इस समय एमपी ट्रांसकों अपने 417 एकस्ट्रा हाईटेंशन सब-स्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है, जिसमें 400 केवी के 14 सब-स्टेशन, 220 केवी के 88 एवं 132 केवी के 315 सब-स्टेशन क्रियाशील है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu