Tuesday, April 8, 2025

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर एमपी में एक दिन का राजकीय शोक

भोपाल (हि.स.)। भारत सरकार ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन के बाद मंगलवार को पूरे देश में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। मध्य प्रदेश में भी इस दुखद घटना को लेकर मंगलवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए हैं।

जारी आदेश कहा गया है कि ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के तारतम्य में मध्य प्रदेश में मंगलवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। आज जिन भवनों पर राष्ट्रध्वज फहराया जाता है , वहां राष्ट्र ध्वज आधे झुके रहेंगे एवं राज्य में शासकीय स्तर पर मनोरंजन के कोई कार्यक्रम नहीं होंगे।

गौरतलब है कि गत रविवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का अजरबैजान बॉर्डर के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सोमवार को ईरान की ओर से राष्ट्रपति रईसी समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी नौ लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu