Sunday, April 13, 2025

जबलपुर में मूंग एवं उड़द फसलों के उपार्जन के लिये पंजीयन प्रारंभ

केंद्र सरकार की मूल्य समर्थन योजना के तहत विपणन वर्ष 2024-25 के लिए मूंग एवं उड़द फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु पंजीयन 20 मई से प्रारंभ हो चुका है। जबलपुर जिले के किसान सहकारी समितियों, एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं साइबर कैफे के माध्यम से आगामी 5 जून तक पंजीयन करा सकते हैं।

उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास रवि आम्रवंशी के मुताबिक पंजीयन करने से पहले किसानों के आधार नंबर का वेरीफिकेशन लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी या बायोमेट्रिक डिवाइस से किया जाना आवश्यक है। पंजीयन के समय किसानों को बैंक खाता नम्बर एवं आईएफएससी कोड की जानकारी भी उपलब्ध करानी होगी। किसानों का पंजीयन भू अभिलेख में दर्ज खाता एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधारकार्ड में दर्ज नाम से होने पर ही हो सकेगा।

रवि आम्रवंशी के अनुसार सिकमी एवं बटाईदार श्रेणी के किसानों का पंजीयन सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर किया जाएगा। पंजीयन केन्द्र पर किसान को आधार संबंधी दस्तावेज, आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर तथा सिकमी नामे की प्रति साथ में लेकर आना अनिवार्य है। रवि आम्रवंशी ने पंजीयन हेतु किसानों से आधार नंबर से बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर को लिंक कराकर उसे अपडेट रखने की अपील की है।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu