Sunday, April 6, 2025
Homeएमपीकार्य के दौरान लाइन कर्मियों के मोबाइल के उपयोग पर पाबंदी, आयोजित...

कार्य के दौरान लाइन कर्मियों के मोबाइल के उपयोग पर पाबंदी, आयोजित होंगे फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मध्य प्रदेश में कार्यरत सभी एमपी ट्रांसको के सभी ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेन्स कार्यों में संलग्न सभी स्थायी, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों के लिये फ्री हेल्थ चेकअप केंप आयोजित किये जायें। साथ ही ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेन्स के सभी उपसंभागों में जीवन रक्षक तकनीक पर कार्यशाला आयोजित की जावें।

उक्ताशय के निर्देश मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक ने जबलपुर में आयोजित ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेन्स कार्मिकों के लिये आयोजित 2 दिवसीय कार्यशाला के प्रारंभिक सत्र में दिये, उन्होंने कहा कि कंपनी के सभी कार्मिक, आउटसोर्स कर्मियों का विशेष ध्यान रखें और उन्हें वह सब सुविधाएं उपलब्ध करावें जिससे उनका हित हो सके।

उन्होंने कार्य के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने के लिये मेंटेनेन्स कर्मियों के मोबाइल इस्तेमाल पर रोक का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये। कंपनी के सामाजिक दायित्व के तहत उन्होंने कार्मिकों की ड्रिकिंग हेविट्स पर रोक लगाने के उपाय अपनाने का सुझाव भी दिया। 

कार्यशाला के संयोजक अधीक्षण अभियंता सुनील यादव ने बताया कि इसमें प्रदेश भर के लगभग 40 लाइन और सबस्टेशन मेंटेनेन्स कर्मियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें विभिन्न विषय विशेषज्ञो द्वारा कंपनी की जीरो एक्सीडेंट पॉलिसी के तहत सुरक्षित कार्य संपादित करने के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया, साथ ही उपस्थित कर्मियों का आपसी संवाद सेशन भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने अपने अनुभव साझा किये।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu