Wednesday, March 26, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी ने राजस्व वसूली के लिए झोंकी ताकत, मैदान में उतारे...

बिजली कंपनी ने राजस्व वसूली के लिए झोंकी ताकत, मैदान में उतारे 4500 कर्मचारी

MPPKVVCL INDORE: मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के आदेशानुसार इन्दौर, उज्जैन, देवास, धार, रतलाम, शाजापुर सहित सभी 15 जिलों में पुराने बकायादारों के खिलाफ कार्यवाही व बिल राशि वसूली का महा अभियान चलाया जा रहा है। शत-प्रतिशत पुराने बकायादारों से वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च के दौरान सम्पर्क कर राशि वसूली की जा रही है।

आज रविवार को इंदौर जिले के 64 जोन वितरण केन्द्र सहित कम्पनी क्षेत्र के 400 से ज्यादा जोन, वितरण केन्द्र के तहत बकाया वसूली के लिए 4500 कार्मिकों द्वारा अभियान चलाया गया। इस दौरान जप्ती व कुर्की की कार्रवाई भी गई। बिजली कंपनी प्रबंधन के लक्ष्य के अनुसार सिंचाई, घरेलू , गैर घरेलू इत्यादि बिलों की शत-प्रतिशत वसूली की जाना है।

इसके अलावा घरेलू, गैर घरेलू, औद्योगिक उपभोक्ताओं के भी पुराने बिजली बिलों की अभियान चलाकर वसूली की जा रही है। मार्च के शेष 8 दिनों में कम्पनी का लक्ष्य है कि पुराने बकाया बिलों संबंधित उपभोक्ताओं से कम से कम 200 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहण किया जाए। इसी के लिए सघन अभियान संचालित किया जा रहा है।

पिछले एक सप्ताह में ट्रैक्टर, बाइक समेत 300 वाहन जप्त किए गए हैं। प्रतिदिन कंपनी क्षेत्र में 5 हजार से ज्यादा कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विद्युत वितरण कंपनी ने एक बार फिर बकायादारों से बिजली बिल राशि जमा कर अप्रिय कार्यवाही से बचने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu