World Consumer Rights Day: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शुक्रवार 21 मार्च को ‘’विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’’ के अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में लगाई गई स्टॉल की आमजन एवं उपभोक्ताओं के साथ ही खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सराहना की है।
गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित प्रदर्शनी में उपभोक्ता संरक्षण तथा उनके हितों को लेकर अनेक पोस्टर्स तथा बैनर के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को राज्य शासन एवं कंपनी द्वारा दी जा रही सुविधाओं तथा योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई साथ ही उच्च दाब उपभोक्ताओं को रिलेशनशिप मैनेजरों के संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराए गए।
कंपनी द्वारा स्टॉल पर पहुंचने वाले उपभोक्ताओं एवं आमजन को बिजली के अवैध उपयोग की सूचना देने पर पारितोषिक योजना, आरडीएसएस योजना के तहत स्मार्ट मीटर स्थापना, बिजली शिकायतों के समाधान के लिए कंपनी का टोल फ्री नंबर 1912, उपाय एप, सोलर रूफटॉप, बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी, कंपनी द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्य की जानकारी, बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान के विकल्प सहित अन्य योजनाओं की जानकारी से संबंधित प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की गई।