Monday, March 31, 2025
Homeएमपीअंतरराष्ट्रीय स्तर गुणवत्ता के बनेंगे एमपी की बिजली कंपनी के कार्यालय

अंतरराष्ट्रीय स्तर गुणवत्ता के बनेंगे एमपी की बिजली कंपनी के कार्यालय

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के जबलपुर स्थि‍त कार्यालयों को अंतरराष्ट्रीय स्तर गुणवत्ता बनाने के लिए दो दिवसीय आईएसओ (इंटरनेशनल ऑर्गेनाइज़ेशन फ़ॉर स्टैंडर्डाइज़ेशन) आंतरिक ऑड‍िटर सर्ट‍िफिकेशन प्रशि‍क्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह के निर्देश पर जबलपुर स्थि‍त समस्त कार्यालयों का आईएसओ क्वालिटी मैनेजमेंट प्रमाण पत्र लेने के उद्देश्य से इस प्रशि‍क्षण कार्यक्रम को आयोजित किया गया। वर्तमान में पावर जनरेटिंग कंपनी के दो कार्यालयों को आईएसओ सर्ट‍िफ‍िकेट प्रदान किया जा चुका है और अन्य कार्यालयों के प्रमाणीकरण की प्रक्रि‍या चल रही है।

इंटरनल ऑड‍िटर सर्ट‍िफिकेशन क्यों है जरूरी

आईएसओ के नियमानुसार प्रत्येक कार्यालय से एक अधिकारी व कर्मचारी को इंटरनल ऑडिटर सर्टिफिकेशन लेना अनिवार्य है। इस नियम के परिपालन में पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा दो दिवसीय इंटरनल ऑडिटर सर्टिफिकेशन प्रश‍िक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया व क़्वालिटी सर्टिफिकेशन सर्विस दिल्ली के मुख्य प्रशिक्षक वीरेंद्र कुमार ने 20 अभि‍यंताओं, अध‍िकारियों व कार्मिक को प्रश‍िक्ष‍ित किया। 

कार्यालयों को गुणवत्ता दृष्ट‍ि से अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा

प्रश‍िक्षण कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि मुख्य अभ‍ियंता दीपक कश्यप ने कहा कि पावर जनरेटिंग कंपनी जबलपुर स्थि‍त समस्त कार्यालयों को गुणवत्ता दृष्ट‍ि से अंतरराष्ट्रीय स्तर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पि‍त है। इस उद्देश्य को हासिल करने में इंटरनल ऑडिटर्स की भूमिका निभाएंगे।

विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभ‍ियंता मानव संसाधन व प्रशासन एसके जैन ने कहा कि कंपनी अपने कार्यालयों की कार्यप्रणाली में सुधार करने हेतु सतत प्रयासरत है। कार्यालयों की गुणवत्ता स्तर को सतत् बनाए रखने के लिए इंटरनल ऑड‍िटर आईएसओ विशेषज्ञों के सम्पर्क में बने रहेंगे। आईएसओ विशेषज्ञ वीरेन्द्र कुमार ने इंटरनल ऑड‍िटर की लगन व समर्पण की सराहना की। 

आईएसओ इंटरनल क्वालिटी ऑडिटर का सर्टिफिकेशन करवाने वाले कार्मिक

कार्यपालन अभ‍ियंता विनय नंदन खरे, एलोरा चक्रवर्ती, राकेश नेमा, अभिलाषा मिश्रा, सहायक अभ‍ियंता नीलम पटेल, तपन शर्मा, अभिषेक खटीक, अखिलेश चौधरी, लेखाध‍िकारी शिवम जैन, रेशमी पाल, विकास नंदवाना, कार्मिक अध‍िकारी वर्तिका गुरबानी, कार्यालय सहायक ऋचा अरोरा, महेन्द्र सिंह रघुवंशी, पुष्पेंद्र पटेल, सुभांशु मीना, ललित मानकर, नंदिता वाईकर, धीरेंद्र शर्मा व प्रतीक शर्मा। कार्यक्रम का संयोजन व आभार प्रदर्शन अधीक्षण अभ‍ियंता प्रश‍िक्षण डॉ. एके तिवारी ने किया।

 

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu