Friday, March 14, 2025
Homeएमपीएमपी में कड़ाके की ठंड से हुआ साल का आरंभ, कई शहरों...

एमपी में कड़ाके की ठंड से हुआ साल का आरंभ, कई शहरों में छाया घना कोहरा

भोपाल (हि.स.)। नए साल की शुरुआत के साथ ही मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रभाव भी बढ़ने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट आई है, जिसके चलते शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी भोपाल और उज्जैन में घना कोहरा छाया है। भोपाल में विजिबिलिटी 100 मीटर है।

मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर-दिसंबर में रिकॉर्ड तोड़ने वाली ठंड जनवरी में भी जमकर असर दिखाएगी। वहीं, उत्तरी हिस्से यानी, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति बनेगी। शुरुआती 3 दिन प्रदेश के आधे हिस्से में कोहरा रहेगा। वहीं, जनवरी में 20 से 22 दिन तक शीतलहर चल सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फबारी हो रही है। आने वाले दिनों में बर्फ पिघलेगी। जिससे उत्तरी हवा चलेगी और मध्यप्रदेश में ठंड का असर बढ़ जाएगा। इस कारण जनवरी में प्रदेश का मौसम ठंडा ही रहेगा। प्रदेश में अगले 3 दिन तक शीतलहर और कोहरा रहेगा। आज बुधवार को भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, रायसेन, विदिशा, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, कटनी और अनूपपुर में कोहरा रहेगा। वहीं, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, रायसेन, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, जबलपुर, रीवा में शीतलहर चलेगी। 2 जनवरी को ग्वालियर, मुरैना समेत 27 जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा। जबकि नीमच, मंदसौर, जबलपुर, पन्ना और रीवा में शीतलहर चलेगी। 3 जनवरी को नीमच, मंदसौर, ग्वालियर समेत 14 जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।

प्रदेश के शहरों में अब रात के साथ दिन भी ठंडे हैं। मंगलवार को रायसेन में पारा 17 डिग्री, भोपाल में 19.9 डिग्री, रीवा में 17.2 डिग्री, नौगांव में 17.4 डिग्री, ग्वालियर में 18.2 डिग्री, सतना में 18.9 डिग्री, टीकमगढ़ में 19 डिग्री, खजुराहो में 19.6 डिग्री, जबलपुर में 19.7 डिग्री, शिवपुरी-सीधी में 20 डिग्री, दमोह-सागर में 20.6 डिग्री, उमरिया में 21 डिग्री, गुना-नर्मदापुरम में 22.2 डिग्री और पचमढ़ी में तापमान 22.9 डिग्री दर्ज किया गया।

रात में राजगढ़ सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 5.6 डिग्री दर्ज किया गया। मंडला में 6.7 डिग्री, टीकमगढ़ में 8.2 डिग्री, पचमढ़ी में 8.5 डिग्री, नरसिंहपुर में 8.8 डिग्री, नौगांव में 9 डिग्री, रायसेन में 9.1 डिग्री, गुना में 9.3 डिग्री, उमरिया में 9.6 डिग्री, मलाजखंड में 9.7 डिग्री दर्ज किया गया। रात में सर्दी का असर भी बढ़ा है। भोपाल में पारा 9.6 डिग्री पर आ गया। जबलपुर में 9.5 डिग्री दर्ज किया गया। इंदौर में 14.3 डिग्री, ग्वालियर में 11.4 डिग्री और उज्जैन में 13 डिग्री रहा।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu