किसानों के लिए राहतभरी खबर है कि जबलपुर जिले की सहकारी समितियों में भरपूर यूरिया उपलब्ध है और प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे उर्वरक का अग्रिम उठाव कर लें।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास रवि आम्रवंशी ने बताया कि जबलपुर जिले की विपणन संघ एवं सहकारी समितियों में यूरिया 8003.83 मी. टन, डीएपी 1513.60 मी. टन, एमओपी 177.90 मी. टन, एनपीके 2861.35 मी. टन एवं एसएसपी 1589.25 मी. टन उपलब्ध है।
उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसान उर्वरक का अग्रिम उठाव करने का कष्ट करें ताकि आने वाले खरीफ मौसम में होने वाली परेशानी से बचा जा सके।
साथ ही जिले में संतुलित उर्वरकों की पूर्ति संभव हो सके एवं किसी भी उर्वरक की कोई कमी न हो सके। किसानों द्वारा अग्रिम उठाव हो जाने पर खरीफ मौसम के लिये उर्वरक की मांग की जा सके।