Saturday, December 21, 2024
Homeखेलराष्ट्रपति ने प्रदान किये भारत रत्न अलंकरण

राष्ट्रपति ने प्रदान किये भारत रत्न अलंकरण

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में नानाजी देशमुख (मरणोपरांत), डॉ भूपेन्‍द्र कुमार हजारिका (मरणोपरांत) और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न अलंकरण प्रदान किए। दिवंगत असमिया गायक भूपेन हजारिका के बेटे तेज हजारिका ने अपने पिता के लिए यह सम्मान ग्रहण किया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरएसएस लीडर नानाजी देशमुख की ओर से दीनदयाल रिसर्च इंस्टीट्यूट के चेयरमैन वीरेंद्रजीत सिंह ने इस सम्मान को ग्रहण किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं मंत्री एवं नेता उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर