Wednesday, January 15, 2025
Homeहेडलाइंसखेलवायु चक्रवात: गुजरात के तटीय क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की संभावना,...

वायु चक्रवात: गुजरात के तटीय क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की संभावना, मानसून हुआ 7 दिन लेट

चक्रवाती तूफान वायु अब गुजरात से नहीं टकराएगा। भारतीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चक्रवात वायु के दिशा बदलने के कारण गुजरात के तट से टकराने की संभावना टल गई है, लेकिन चक्रवाय वायु का असर गुजरात के पोरबंदर, द्वारका और सौराष्ट्र के कोस्ट क्षेत्रों में दिखाई देगा।
फिलहाल वायु चक्रवात पोरबंदर से 130 किमी दूर समुद्र में स्थित है। वायु चक्रवात के कारण पोरबंदर, द्वारका और सौराष्ट्र के कोस्टल क्षेत्रों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अभी मानसून के मुंबई पहुंचने में 7 दिन और लगेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर