शाओमी का स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 भारत में 28 फरवरी को लांच किया जाएगा। ये स्मार्टफोन पिछले महीने ही चीन में लांच किया जा चुका है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस-LTPS डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगा। फोन में 2.2HGHz का ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन MIUI 9 आधारित एंड्रॉयड ओरियो पर काम करेगा। स्मार्टफोन में बैटरी 4000 एमएएच की क्विक सपोर्ट बैटरी दी गई है।
DO NOT keep calm, #ǝɟᴉ7ƃnɥʇ will be unveiled on 28th Feb 2019!
Register to buy the ticket for the launch event: https://t.co/T9Ftv1Med9. Limited seats!
4800 RTs and we'll giveaway #RedmiNote7. pic.twitter.com/XpXhRZbcCy— Redmi India (@RedmiIndia) February 14, 2019
बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है जो 48 मेगापिक्सल के सोनी IMX586 सेंसर और f/1.8 अपर्चर और 5 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आएगा। साथ ही इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी सुविधा दी जा सकती है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा जो एआई सपोर्ट और फेस अनलॉक के साथ आएगा।