Sunday, December 22, 2024
Homeखेलपीवी सिंधू ने जीता बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप का खिताब

पीवी सिंधू ने जीता बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप का खिताब

स्विट्जरलैंड के बासेल में खेले गए बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के निर्णायक मुकाबले में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। पीवी सिंधू विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हैं।
पीवी सिंधू ने आज बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हरा दिया। वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें नंबर की पीवी सिंधू ने चौथे नंबर की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को 37 मिनिट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से पराजित कर दिया।

पीवी सिंधू की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अति प्रतिभावान पीवी सिंधु ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है। बीडब्ल्सूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए मेरी तरफ से उनको बधाई। जिस जुनून और लगन के साथ वह बैडमिंटन खेल रही हैं वह प्रेरणादायक है। पीवी सिंधु की यह सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर