Monday, December 30, 2024
Homeखेलअमिताभ बच्चन को अपने परिवार की महिलाओं के छोटे बाल पसंद नहीं...

अमिताभ बच्चन को अपने परिवार की महिलाओं के छोटे बाल पसंद नहीं थे, श्वेता ने किया खुलासा

बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन का परिवार हमेशा चर्चाओं में रहता है। फिलहाल उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ के दूसरे सीजन में नजर आ रही हैं। इस बार नव्या के पॉडकास्ट में दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन और नव्या की मां श्वेता नंदा ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में दोनों ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में दोनों ने अमिताभ बच्चन की कई आदतों के बारे में खुलासा किया।

नवेली नंदा की पॉडकास्ट सीरीज ‘व्हाट द हेल नव्या’ के एक नए एपिसोड में उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा ने अपने बचपन के कुछ किस्से शेयर किए हैं। अभिषेक और श्वेता बचपन में खूब झगड़ते थे। अभिषेक ने एक बार ऐसे ही झगड़े के बाद अपनी बहन के बाल काट दिए।

जया बच्चन ने बताया कि बिग बी को परिवार में महिलाओं के छोटे बाल भी पसंद नहीं थे। श्वेता ने कहा, ”बचपन में मैं छोटे बाल रखती थी लेकिन मेरे पिता को यह पसंद नहीं है। वे मुझसे परेशान हो जाते थे, गुस्सा हो जाते थे।”

इस बारे में बात करते हुए श्वेता नंदा ने कहा, ‘जब मैं बाल कटवाकर घर आती थी तो बाबा मुझसे पूछते थे, तुमने बाल इतने छोटे क्यों कर दिए? उन्हें छोटे बाल पसंद नहीं। उन्हें लंबे बाल पसंद हैं, जब हम में से कोई अपने बाल काटता है तो उन्हें अच्छा नहीं लगता।’

“आपने पहले मॉइस्चराइज़र के रूप में क्या उपयोग किया था?” जब नव्या ने यह सवाल अपनी नानी जया बच्चन से पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘सरसों का तेल…उन्हें पहले से ही यह तेल शरीर के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर लगता है। यूपी में रहने वाले हर शख्स को ये तेल बहुत पसंद है। इसलिए इस तेल का इस्तेमाल करना उनकी लंबे समय से आदत रही है।’

संबंधित समाचार

ताजा खबर