Saturday, December 21, 2024
Homeखेलग्वालियर में ट्रैक पर रॉड रखकर ट्रेन पलटाने का प्रयास, लोको पायलट...

ग्वालियर में ट्रैक पर रॉड रखकर ट्रेन पलटाने का प्रयास, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

ग्वालियर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लोको पायलट की सूझबूझ से मंगलवार को बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। दरअसल, यहां मंगलवार को दोपहर में रेलवे ट्रैक पर रॉड रखकर एक मालगाड़ी को पलटाने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने दूर से ही ट्रैक पर रॉड पड़ी देख ली और ब्रैक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के बिरलानगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक नंबर-3 पोल नंबर 1227/16-ए के पास ट्रैक पर एक लोहे की रॉड रखी हुई थी। यह थ्रू लाइन है। मंगलवार को दोपहर में यहां से तेज रफ्तार मालगाड़ी गुजरने वाली थी। मालगाड़ी की स्पीड 20 किलोमीटर/घंटा थी। इस वजह से लोको पायलट को रॉड नजर आ गई और समय रहते मालगाड़ी के ब्रेक लगा दिए। इससे हादसा होने से टल गया।

लोको पायलट ने तत्काल ग्वालियर स्टेशन के कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। फिलहाल जीआरपी ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि ट्रैक पर चौकोर रॉड रखी हुई थी। जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर