ब्रह्म मुहूर्त में खुले पवित्र तीर्थ बदरीनाथ धाम के कपाट

सनातन धर्मावलंबियों के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक उत्तराखंड में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार की सुबह भक्तों के लिये खोल दिए गए। हालांकि प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुये चार धाम यात्रा पर रोक लगाई हुयी, जिस कारण भक्त भगवान बदरीनाथ के दर्शन ऑनलाइन ही कर पायेंगे।

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर ट्वीट कर जानकारी दी कि भगवान विष्णु के आठवें बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट आज ब्रह्म मुहूर्त में 4.15 बजे विधि-विधान और धार्मिक अनुष्ठान के बाद कपाटोद्घाटन किया गया। जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है। मैं भगवान बदरी विशाल से प्रदेशवासियों की आरोग्यता की कामना करता हूं।

उन्होंने कहा कि बदरीनाथ धाम के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी भुवन चंद उनियाल की अगुवाई में तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में मंदिर में भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना नियमित रूप से करेंगे।