Sunday, November 3, 2024
Homeखेलसीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को शराब नीति घोटाले मामले में...

सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को शराब नीति घोटाले मामले में किया गिरफ्तार

नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की और आबकारी नीति मामले से संबंधित उनका बयान दर्ज किया। इसके बाद सीबीआई ने केजरीवाल को कल संबंधित निचली अदालत में पेश करने की अनुमति भी हासिल कर ली।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री प्रवर्तन निदेशालय की ओर से चल रही है आबकारी मामले की जांच में फिलहाल न्याय हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें ट्रायल कोर्ट से जमानत मिलने बाद मंगलवार को हाई कोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी। आम आदमी पार्टी इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुकी है और कल इस मामले में सुनवाई होनी है।

आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा है कि कल सुप्रीम कोर्ट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने वाली थी। ऐसे में एक साजिश के तहत आज सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया ताकि वह जेल से बाहर ना आ सकें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर