Tuesday, September 17, 2024
Homeटॉप न्यूजमोदी सरकार ने किया रेलकर्मियों के बोनस का ऐलान, महंगाई भत्ते में...

मोदी सरकार ने किया रेलकर्मियों के बोनस का ऐलान, महंगाई भत्ते में भी हुआ इजाफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रीमंडल ने कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही रेल कर्मचारियों को बोनस दिए जाने पर भी मुहर लगा गई।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनरों के महंगाई राहत में 1 जुलाई 2023 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 46 प्रतिशत हो जाएगा। इसके साथ ही रेल कर्मचारियों को 78 दिनों की सैलरी के बराबर बोनस दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद बताया कि रेल मंत्रालय के 11,07,346 से अधिक गैर राजपत्रित कर्मियों को 78 दिनों का बोनस तय किया गया है। इसके लिए लगभग 1969 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह Productivity Linked बोनस पिछले कई वर्षों से रेल विभाग अपने कर्मचारियों को देता है और इस बार भी इसको देने का निर्णय लिया गया है। #

संबंधित समाचार

ताजा खबर