Thursday, September 19, 2024
Homeटॉप न्यूजदेश में कोरोना की रिकवरी दर में हुई वृद्धि, दिल्ली में बढ़ा...

देश में कोरोना की रिकवरी दर में हुई वृद्धि, दिल्ली में बढ़ा संक्रमण

देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की घटती संख्या के बीच दिल्ली में नए मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी ने चिंता बढ़ा दी है।

आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को भी दिल्ली में कोरोना वायरस के 6,396 नए मामले सामने आए हैं और 99 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 38,617 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 89,12,907 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 44,739 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि अब तक 83,35,109 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। देश में फिलहाल कोरोना की रिकवरी दर 93.42 प्रतिशत है।

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव मामले 4,46,805 दर्ज किए गए हैं, जो कुल कोरोना संक्रमितों का सिर्फ 5.01 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 474 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक 1,30,993 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 1.46  प्रतिशत है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर