Thursday, September 12, 2024
Homeटॉप न्यूजपश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक ने दिए संवेदनशील रेलखंडों में गेटमैन की...

पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक ने दिए संवेदनशील रेलखंडों में गेटमैन की तैनाती एवं पैट्रोलिंग के निर्देश

पश्चिम मध्य रेल जबलपुर की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में साप्ताहिक को-आर्डिनेशन रिव्यु मीटिंग बुधवार 10 जुलाई 2024 को आयोजित की गई। इस बैठक में अपर महाप्रबंधक आरएस सक्सेना सहित मुख्यालय के प्रमुख मुख्य विभागाध्‍यक्ष उपस्थित थे। साथ ही तीनों मण्डलों के मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

इस बैठक में मानसून के दौरान संरक्षा, स्टेशन रि-डेवलपमेंट, फ्रेट लोडिंग, कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स), रेल मदद, समय पालन बद्धता जैसे अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही सेफ्टी, अधोसरंचनात्मक कार्य, समय पालन बद्धता एवं रेलगाड़ियों के सुरक्षित परिचालन पर जोर देने की बात कही गई।

बैठक की शुरुआत में महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने मानसून के दौरान संरक्षा को पहली प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बारिश, तूफान या मौसम की स्थिति में बदलाव के दौरान तैयार रहने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ निगरानी और समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही उन्होंने संवेदनशील रेलखंडों में संबंधित अनुभाग इंजीनियरों द्वारा समीक्षा और निरीक्षण करना और ऐसे सभी स्थानों पर गेटमैन की तैनाती एवं पैट्रोलिंग को सुनिश्चित की जाय। पश्चिम मध्य रेल में चल रहे अधोसरंचना निर्माण कार्यों के अंतर्गत आरओबी, आरयूबी एवं एफओबी के कार्यो में गति पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके साथ ट्रेनों के सुरक्षित एवं संरक्षित परिचालन के लिए समय-समय पर क्रू की काउंसिलिंग सुनिश्चित होनी चाहिए, जिससे रेल दुर्घटनाओं से बचा जा सके। सभी स्टेशनों एवं गुजरने वाली सभी यात्री ट्रेनों में पानी भरने एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करने, अन्य यात्री शिकायतों को समय सीमा के अंदर त्वरित समाधान किये जाने पर जोर दिया।

इसके अलावा अमृत स्टेशन योजना के तहत चल रहे स्टेशन रि-डेवलपमेंट के कार्यो में तेजी लाने और समयसीमा में पूर्ण करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि यात्री सुविधाओं के तहत रेल मदद एनालिसिस पर विशेष जोर देने की जरुरत है तथा माल लदान में वृद्धि लाते हुए, रेलवे राजस्व में बढ़ोत्तरी के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने रेलगाड़ियों की पंक्चुअलिटी मॉनिटर करने एवं ट्रेनों की स्पीड सबंधी कार्यों तथा सेफ्टी पर जोर देने की बात कही। 

महाप्रबंधक ने इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रेलवे के लिए संरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के कार्य और नई परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। 

श्रीमती बंदोपाध्याय ने विभागीय प्रमुखों और मंडल रेल प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे मानसून के दौरान सुरक्षा एवं संरक्षा और यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए समय से ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित करे। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर