Wednesday, October 2, 2024
Homeटॉप न्यूजभारतीय रेल ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया अपना नाम

भारतीय रेल ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया अपना नाम

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने कई स्थानों पर सार्वजनिक सेवा कार्यक्रम में सबसे अधिक लोगों के शामिल होने का प्रतिष्ठित लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। रेल मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रेल मंत्रालय ने 26 फरवरी 2024 को एक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें 2,140 स्थानों पर 40,19,516 लोगों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेलवे पुलों के ऊपर और नीचे सड़क के उद्घाटन और रेलवे स्टेशनों की आधारशिला रखने के लिए आयोजित किया था।

भारतीय रेलवे के विशाल प्रयास और जुटाव को मान्यता दी गई है और इसे प्रतिष्ठित लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर