Tuesday, September 17, 2024
Homeटॉप न्यूजउर्जा दक्षता ब्यूराे के बदौलत भारत की ऊर्जा खपत में लगभग 3.5...

उर्जा दक्षता ब्यूराे के बदौलत भारत की ऊर्जा खपत में लगभग 3.5 प्रतिशत की कमी आई: आरके सिंह

नई दिल्ली (हि.स.)।“उर्जा दक्षता ब्यूराे (BEE) एक बीईई के प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत की ऊर्जा खपत में लगभग 3.5 प्रतिशत की कमी आई है, जो हमारे जैसे देश के लिए बहुत बड़ी बात है।” शुक्रवार को यहां उर्जा दक्षता ब्यूरो के 22 वें स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने ये बातें कहीं।

उन्होंने कहा “ बीईई के प्रयासों से प्रति वर्ष 306 मिलियन टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आई है।भारत सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता को कम करने के अपने एनडीसी लक्ष्य को लक्ष्य से 11 साल पहले हासिल कर सका। बीईई की योजनाएं और कार्यक्रम नवोन्वेषी, विश्व-अग्रणी रहे हैं और दुनिया भर में उनकी नकल की जा रही है।’

इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने बीईई के दो मानक और लेबलिंग कार्यक्रम लॉन्च किए। जिसमें एक पैकेज्ड बॉयलर के लिए और दूसरा वाणिज्यिक पेय कूलर के लिए, जिसे विसी कूलर भी कहा जाता है। उन्होंने इंडिया ईवी डाइजेस्ट का उद्घाटन संस्करण और राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक का पांचवां संस्करण भी जारी किया।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए हमें बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचने की भी जरूरत है। भारत विकसित देशों द्वारा अपनाए गए रास्ते की तरह नहीं, बल्कि स्वच्छ तरीके से आगे बढ़ेगा। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा “लोगों के साथ संवाद करना और उन्हें शिक्षित करना एक बड़ी चुनौती है, जिस पर हमें अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।”

इस दौरान विद्युत सचिव पंकज अग्रवाल, विद्युत मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव,अजय तिवारी, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद और बीईई के महानिदेशक अभय बकरे भी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर