Thursday, September 19, 2024
Homeटॉप न्यूजहेमंत सोरेन की जमानत अर्जी पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, ईडी...

हेमंत सोरेन की जमानत अर्जी पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, ईडी से मांगा जवाब

रांची (हि.स.)। झारखंड हाई कोर्ट में बरियातू के बड़गाई की 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत अर्जी पर मंगलवार को जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की वेकेशन बेंच में सुनवाई हुई। अदालत ने इस पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा। ईडी ने इसके लिए समय मांगा। कोर्ट ने जवाब दाखिल करने के लिए ईडी को समय प्रदान किया।

हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई 10 जून को शाम चार बजे निर्धारित की। हेमंत सोरेन की ओर से वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल एवं हाई कोर्ट के अधिवक्ता श्रेय मिश्रा ने पक्ष रखा। हेमंत सोरेन बड़गाई अंचल जमीन घोटाले के आरोप में 31 जनवरी से जेल में बंद है।

ईडी ने 30 मार्च को हेमंत सोरेन समेत पांच व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले में हेमंत सोरेन सहित 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सोमवार को हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट से अर्जी पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया था। अदालत ने उसे स्वीकार करते हुए मंगलवार को सुनवाई की तारीख दी थी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर