अजमेर (हि.स)। अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने सिविल न्यायाधीश अजमेर उत्तर की अदालत में बॉलीवुड फिल्म जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग को रोकने और निर्माता, निर्देशक, अभिनेताओं को वकील और जजों का मजाक बनाना बंद करने के लिए नोटिस जारी करने को लेकर वाद दायर किया है। मामले में सुनवाई मंगलवार को होगी।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने सोमवार को मीडिया कर्मियों को बयान देकर बताया कि जॉली एलएलबी-वन और एलएलबी-टू मूवी को देकर ऐसा प्रतीत होता है कि फिल्म निर्माता और निर्देशक सहित स्वयं अभिनेता और सह कलाकार भी देश के संविधान के प्रमुख स्तम्भ न्यायपालिका की गरिमा और प्रतिष्ठा का तनिक भी सम्मान नहीं करते हैं।
राठौड़ ने कहा कि वर्तमान में अजमेर के डीआरएम ऑफिस सहित आस पास के गांवों और क्षेत्रों में जॉली एलएलबी- थ्री की शूटिंग चल रही है, जो कि आगामी 13 मई तक जारी रहने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी निर्माता, निर्देशक वकीलों और जजों सहित न्यायपालिका की छवि, प्रतिष्ठा, गरिमा के प्रति तनिक भी गंभीर नजर नहीं आ रहे है।
उन्होंने कहा कि अभिनेता समाज के लिए आइडल होते हैं उनके कृत्य को समाज ज्यों का त्यों स्वीकार करता है। यहां तक कि उन फिल्मों को देखकर उनके किरदारों में स्वयं को कहीं खोजने लगता है।
बार अध्यक्ष ने बताया कि फिल्मांकन के दौरान वकीलों और जजों को इस तरह से प्रस्तुत किया जा रहा है जो सामान्य अनुक्रम में कभी होता ही नहीं। ऐसा मजाकिया ही नहीं बल्कि अशोभनीय और न्यायपालिका की प्रतिष्ठा, जज व वकीलों की गरिमा और छवि को धूमिल करने वाला है। जॉली एलएलबी- थ्री में वकील के लात मारना, उसके पीछे लकड़ी लेकर भागना, जज का गुटखा खाना, रुपयों के लेनदेन को लेकर फिल्माएं जा रहे दृश्य किसी भी दृष्टि से न्यायालय, न्यायपालिका और वकीलों व जज के मान,मर्यादा और प्रतिष्ठा के अनुकूल नहीं है।
उन्होंने कहा कि वे वकील होने के नाते भी बड़े से बड़े अपराधी को अथवा गवाह को अदालत में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बहुत सी बातों का ध्यान रखते हैं जिससे जज और न्यायालय की गरिमा बनी रहे। बार अध्यक्ष ने कहा कि वाद के माध्यम से उनकी मांग रहेगी कि फिल्म के फिल्मांकन में इस बात का ध्यान रखने के लिए सभी पक्षकारों को नोटिस जारी हो और उन्हें पाबंद किया जाए। अन्यथा वकील समुदाय में व्याप्त असंतोष और नाराजगी फिल्म के निर्माता, निर्देशक और अभिनेताओं के खिलाफ आन्दोलन का रूप ले लेगी।
डीआरएम ऑफिस में जारी है फिल्म की शूटिंग
जॉली एलएलबी-थ्री की शूटिंग अभी अजमेर के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में जारी है। इस फिल्म के लिए रेलवे प्रबंधक कार्यालय को दिल्ली हाईकोर्ट के रूप में सेट तैयार किया गया है। सोमवार को यहां अदालत में सुनवाई के दौरान नजदीक गांव देवनगर के ग्रामीणों के जत्थे का अदालत में पहुंचने का दृश्य फिल्माया जाना बताया जा रहा है। वर्तमान में यहां अरशद वारसी और अक्षय कुमार के संबंधित कोर्ट परिसर के दृश्य फिल्माए जा रहे हैं। रेलवे कार्यालय की पार्किंग स्थल को कोर्ट परिसर के रूप में बनाया गया है। जहां वकीलों की कुर्सियां, गहमागहमी और लोगों को अपने काम काज के सिलसिले में आना जाना भी है।
अजमेर में जॉली एलएलबी-थ्री की शूटिंग के दौरान पुष्कर के रिसोर्ट में ठहरे अक्षय कुमार ने सोमवार सुबह सूर्य देव के साथ काफी समय बितायाा। विटामिन- डी की अपने शरीर में पूर्ति के लिए अक्षय ने सुबह बहुत देर तक धूप से की। इस दौरान वे उघाड़े बदन कुर्सी पर बैठे और धूप सेकते कैमरे में कैद किए गए।
इससे पूर्व अक्षय कुमार ने रविवार अल सुबह पांच बजे जगतपिता ब्रह्माजी के पुष्कर स्थित मंदिर पहुंच कर मंगला आरती में हिस्सा लिया और दर्शन किए। उन्होंने स्वयं बहुत देर तक लाइन में लगकर ही जगतपिता के दर्शन किए।